औरैया। 31 अक्टूबर तक पुलिस शहीदो की स्मृति में पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के निर्देशानुसार जनपद औरैया में विभिन्न कार्यक्रमो के आयोजन किए जाएंगे। जिनमें मैराथन ,पेंटिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता, विशिष्ट जन व्याख्यान छात्रों की रैली सहित अन्य कार्यक्रम व शहीदों के नाम से सड़क मार्ग का नाम रखना तथा शहीदों के बारे में आम जनता को बताना और अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जायेगे। 25 अक्तूबर को ‘’एक शाम पुलिस के शहीदों के नाम’’ काव्य संध्या (बज़्मे -अदब) का आयोजन गोपाल वाटिका में किया जाएगा । विद्यालयों से सम्बंधित कार्यक्रम स्कूलों के खुलने के बाद होंगे । यह जानकारी एसपी औरैया चारु निगम ने दी है।
पुलिस स्मृति दिवस व झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में दस दिवसीय कार्यक्रम होगा आयोजित
157