Site icon Tejas khabar

फर्रुखाबाद में टेंपो और पिकअप की भिड़ंत,दो मरे नौ घायल

फर्रुखाबाद में टेंपो और पिकअप की भिड़ंत,दो मरे नौ घायल

फर्रुखाबाद में टेंपो और पिकअप की भिड़ंत,दो मरे नौ घायल

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक टेंपो और पिकअप के बीच भिड़ंत में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कासगंज जिले के पटियाली में भोले बाबा के सत्संग से घर वापस लौट रहे नौ श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खुड़ना घमगमा के सामने पहुंचा कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार वाली एक पिकअप से जोरदार भिडन्त हो गयी।

यह भी देखें : तालाब मे डूबने से हुई बालक की मौत

इस हादसे में ग्राम पंचायत असगरपुर निवासी रानी देवी (55) और धनदेवी (65) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बीना देवी,विट्टन देवी,गुड्डी,शकुंतला,गीता,लक्ष्मी,काव्या,राकेश और चालक जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उपचार के लिए भिजवाया गया।

Exit mobile version