Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया टेलीमानस – टेलीफोन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के लिए एक डिजिटल पहल शुरू,जिलाधिकारी ने जागरूकता फैलाने के दिए निर्देश

टेलीमानस – टेलीफोन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के लिए एक डिजिटल पहल शुरू,जिलाधिकारी ने जागरूकता फैलाने के दिए निर्देश

by Tejas Khabar
टेलीमानस - टेलीफोन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के लिए एक डिजिटल पहल शुरू,जिलाधिकारी ने जागरूकता फैलाने के दिए निर्देश

औरैया । टेलीमानस – टेलीफोन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के लिए एक डिजिटल पहल शुरू की गई है लेकिन लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कॉलेजों और स्कूलों के माध्यम से, विभिन्न एफएलडब्ल्यू के माध्यम से, स्थानीय प्रभावशाली लोगों और विभिन्न जन मीडिया और सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से इस सुविधा के बारे में जागरूकता फैलाएं जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। मालूम हो कि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचने वालों के लिए निरंतर देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के क्रम में यह प्लेटफ़ॉर्म फ़ॉलो-अप के लिए कॉल-बैक भी करता है। मौजूदा मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों को जोड़कर और एक व्यापक डिजिटल नेटवर्क स्थापित करके, टेली-मानस देश की मानसिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं के समाधान के लिए एक आवश्यक प्लेटफ़ॉर्म बन गया है।

यह भी देखें : इटावा में शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर महिलाये सड़क पर

मानसिक स्वास्थ्य संकट से निपटने तथा विशेष रूप से कमज़ोर आबादी को लक्षित करते हुए, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता और देश भर में सभी व्यक्तियों और परिवारों के लिए सहायता सुनिश्चित करना, भारत के वर्तमान में जारी प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। ई संजीवनी जैसी पहलों के साथ एकीकरण, प्लेटफ़ॉर्म की पहुँच और प्रभावशीलता को और बढ़ाएगा। जागरूकता और सुलभता को बढ़ावा देना जारी रखते हुए, टेली मानस मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों, जिनका देश सामना कर रहा है, का समाधान करने में और अधिक योगदान दे सकता है। टोल-फ्री नम्बर 18008914416 है जिस पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक की जिलाधिकारी ने समीक्षा कर दिए निर्देश

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक की समीक्षा करते हुए आधार संतृप्तिकरण की प्रगति की विस्तार पूर्वक समीक्षा की तथा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भारत सरकार) से आये प्रतिनिधि आशुतोष सिंह ने आधार से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तृत से चर्चा करते हुए आधार बनवाने या संशोधन में आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु सुझाव भी बताये। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनपद में आधार कार्ड बनवाने का कार्य प्रगति पर है।

यह भी देखें : यमुना तट पर शव यात्रा में गए हुए लोगों को मिलेगा पीने का ठंडा पानी

जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि अवशेष बच्चों के आधार कार्ड बनवायें/अपडेट किये जायें। उन्होंने प्रबंधक आई॰पी॰बी॰पी॰/ जिला कार्यक्रम अधिकारी इत्यादि को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे समन्वय स्थापित करके माइक्रो प्लान तैयार करें व सूचना का प्रसारण करके आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 0-5 वर्ष के बच्चो के आधार कार्ड बनवायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने संबंधितों को निर्देशित किया कि सभी संबंधित केंद्र सुचारू रूप से चलने चाहिए ताकि आधार बनवाने या संशोधन की प्रगति प्रभावित न हो।

उन्होंने कहा कि 18 वर्ष/18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा अपना आधार कार्ड पोस्ट आफिस में बनवाए। बैठक में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अनिल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट लीड बैंक मैनेजर राजीव सिंह, डिप्टी सी.एम.ओ. देव नरायन कटियार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशुतोष सिंह, डाक विभाग से सैय्यद अख्तर अली व एस. पी. सिंह, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर विपिन पाल, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी डा० नवीन दीक्षित सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें : आईजीआई हवाई अड्डा के टर्मिनल 1 की छत गिरने से छह लोग घायल

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से सम्बन्धित जिला स्तरीय कमेटी की प्रथम त्रैमासिक बैठक में जिलाधिकारी ने किया अधिकारियो को निर्देशित

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से सम्बन्धित जिला स्तरीय कमेटी की प्रथम त्रैमासिक बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी की एवं अनेक बिन्दुओं पर गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने, जनजागरूकता कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाने तथा पर्याप्त प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने मध्याह्न भोजन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के नमूनें संग्रहीत करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही न्यायिक न्यायालय में लंबित वादों की त्वरित सुनवाई हेतु वर्षवार वादों की सूची माॅनिटरिंग सेल की बैठक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेन्द्र पाल सिंह द्वारा निर्देशित किया कि अभिसूचना आधारित प्रवर्तन कार्य करते समय पुलिस एवं मजिस्ट्रेट को साथ लेकर कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि जनजागरूकता कार्यों हेतु विद्यालयों पर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में औषधि निरीक्षक सुश्री ज्योत्सना आनन्द द्वारा विगत तीन माह में ड्रग से सम्बन्धित की गयी कार्यवाही का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी करूणापति मिश्र, जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनोज कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस0के0 श्रीवास्तव, औषधि निरीक्षक सुश्री ज्योत्सना आनन्द सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें : इटावा में शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर महिलाये सड़क पर

भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु 1 जुलाई से 31 जुलाई तक कैंप आयोजन किए जाने हेतु जिलाधिकारी ने किया निर्देशित

कृषकों को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करें

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फार एग्रीकल्चर) योजनांतर्गत समस्त भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु 1 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक कैंप आयोजन किए जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया कि आमजन में जन जागरूकता लाने के लिए कैंपों का आयोजन कर उनमें सभी संबंधित अधिक से अधिक कृषकों को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करें और उनको आधार एवं भूलेख विवरण के साथ आने को कहें जिससे वह अपने कार्य को कैंप में ही पूर्ण करा सकें। उन्होंने कहा कि कैंपों के आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए तथा आयोजित होने वाले कैंप के आयोजन स्थल, समय व दिनांक की जानकारी भी दी जाए।

जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया है कि फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने से कृषकों को निम्न लाभ लेने में सुगमता होगी, कृषकों को फसली ऋण एवं फसल बीमा की क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत प्राप्त करने में आसानी होगी, विभिन्न कार्यक्रमों हेतु कृषकों को बार-बार भौतिक सत्यापन से मुक्ति मिलेगी, कृषकों को समस्या से वांक्षित परामर्श मिलेगा, नवोन्मेषी कार्यक्रमों के विस्तार के अवसर में वृद्धि होगी, इसके प्रयोग से कृषि के साथ-साथ अन्य विभाग जैसे उद्यान, मत्स्य, खाद्य एवं वितरण आदि के द्वारा अपनी योजना का लाभ प्रदान करने हेतु किया जा सकेगा, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद के विपणन में सुगमता होगी, पीएम किसान योजना के अंतर्गत किस्त प्राप्त करने हेतु अनिवार्यता की शर्तों को पूरा कर लाभ प्राप्त करने में सफलता होगी। उन्होंने जनपद के समस्त कृषक भाइयों से अपील की है कि उपरोक्त आयोजित होने वाले कैंपों में अपने आधार कार्ड एवं खतौनी सहित उपस्थित रहें जिससे कृषक के फार्मर रजिस्ट्री कार्य को पूरा किया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी/डिप्टी कलेक्टर, समस्त तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment