Home » तेजस की चपेट में आए बुजुर्ग की अस्पताल में मौत

तेजस की चपेट में आए बुजुर्ग की अस्पताल में मौत

by
तेजस की चपेट में आए बुजुर्ग की अस्पताल में मौत
तेजस की चपेट में आए बुजुर्ग की अस्पताल में मौत
  • मृतक के पुत्र ने की पहचान, फफूंद स्टेशन के पास हुआ हादसा
  • चमरौआ से दोस्त से मिलकर घर वापस लौट रहे थे तभी स्टेशन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गए

औरैया। यूपी के औरैया जिले में बुधवार रात फफूंद रेलवे स्टेशन से गुजर रही सुपरफास्ट तेजस एक्सप्रेस की चपेट में आकर लाइन पार करते समय एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के चलते ट्रेन 2 मिनट तक खड़ी रही व घायल को मौके पर पहुंचे आरपीएफ व जीआरपी ने ट्रेक से हटाकर एंबुलेंस से दिबियापुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने हालत को देखकर उन्हें तुरंत जिला अस्पताल रैफर कर दिया, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी देखें :शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

मृतक की पहचान के लिए जीआरपी व दिबियापुर पुलिस ने सोशल मीडिया में सूचना डाली , वहीं आसपास गांवों में सूचना भिजवाई। सूचना पर पहुंचे बाबू सिंह ने निवासी जवाहरपुर दिबियापुर ने मृतक की शिनाख्त अपने पिता नारायण सिंह पुत्र कालका प्रसाद के रूप में की।उन्होंने पुलिस को बताया कि पिता घर से दिन में चमरौआ दोस्त के यहां जाने की बात कह कर गए थे ,वहां से लौटने के बाद वह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। थाने के उपनिरीक्षक मूलेन्द्र सिंह ने शव का पंचनामा भर पोरस्मार्टम के लिए भेज दिया है । यह घटना फफूंद रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर के निकट साइकिल के साथ रेल ट्रैक पार करते समय हुई।

यह भी देखें :इटावा में चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News