Tejas khabar

बाजरे के खेत में मिला किशोरी का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

बाजरे के खेत में मिला किशोरी का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

बाजरे के खेत में मिला किशोरी का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

औरैया। यूपी के औरैया जिले में दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निरंजनापुर गांव में सोमवार सुबह बाजरे के खेत में एक 17 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से जिले में सनसनी फैल गई। किशोरी के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस सहित 10 टीमों को लगाया गया है। बताया जाता है कि गांव निवासी एक सत्रह अट्ठारह वर्ष की किशोरी (अभी आयु की पुष्टि नहीं हुई है, परिजनों ने 17 वर्ष उम्र बताई है) सुबह शौच के लिए खेतों की ओर गई थी। काफी देर तक किशोरी घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई।

यह भी देखें: युवती को बहला फुलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज

इस पर गांव के निकट एक बाजरे के खेत में उसका शव पड़ा मिला। किशोरी का शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अन्य पुलिस अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना के संबंध में जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से एविडेंस जुटाए। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है। एसपी चारू निगम ने बताया कि घटना के खुलासा के लिए एसओजी व सर्विलेंस टीम के साथ 10 टीमें लगाई गई हैं। थाने की टीम अलग से जुटी है। वीडियोग्राफी के साथ मृतका का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जांच और पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखें: पत्नी समेत नौ पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट, डेढ़ माह पहले जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी मौत मृतक के भाई ने शिकायत प्रकोष्ठ से दर्ज कराई रिपोर्ट

Exit mobile version