Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया संदिग्ध हालात में लटकता मिला किशोरी का शव,पिता तय कर चुके थे शादी

संदिग्ध हालात में लटकता मिला किशोरी का शव,पिता तय कर चुके थे शादी

by
संदिग्ध हालात में लटकता मिला किशोरी का शव,पिता तय कर चुके थे शादी

संदिग्ध हालात में लटकता मिला किशोरी का शव,पिता तय कर चुके थे शादी

परिजन पड़ोस की लड़की के विदाई समारोह में शामिल होने गए थे
गांव के बाहर चिरौल के पेड़ पर सौतेले भाई ने लटकता देखा शव

औरैया। यूपी में औरैया जिले के बीहड़ स्थित

अयाना थाना क्षेत्र के बीझलपुर गांव में रविवार दोपहर को गांव के बाहर चिरौल के पेड़ पर 16 वर्षीय किशोरी कि शव फंदे पर लटकता मिला। पुलिस अधीक्षक व सीओ अजीतमल ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल व पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बीझलपुर निवासी राधेश्याम की छोटी बेटी साधना(16) का शव रविवार को खेतों पर बकरी चराने गए सौतेले भाई पप्पू ने मख़लू पांडेय के खेत में खड़े चिरौल के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे से लटकता मिला। सौतेले भाई ने घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों ने शव को नीचे उतार लिया। साधना की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मां महेश्वरी व भाई पिंटू रो-रो कर बेहाल है। मृतिका के भाई महाराज ने बताया कि मृतिका कक्षा पांच तक पढ़ी थी।

यह भी देखें: नई किरण की टीम ने 8 परिवारों को आपस में मिलाया

यह भी देखें: पुलिस ने विवादित जमीन पर अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर सहित मशीन पकड़ी

शनिवार को गांव निवासी अमर सिंह की बेटी संजू की शादी थी। रविवार को परिजन उसकी विदाई समारोह में शामिल होने गए थे। पुलिस अधीक्षक चारु निगम, सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार व थानाध्यक्ष अयाना जितेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल व पूछताछ की। मृतिका के पिता राधेश्याम ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी बड़ा अजुआपुर निवासी के साथ एक वर्ष पहले की थी। बेटी के बालिग़ हो जाने पर शादी कराने की बात हुई थी। बेटी शादी को लेकर दबाब बनाती थी। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव उतारने पर पेड़ की ऊंचाई नपाई पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने घटना स्थल पर पहुंच कर फंदे की ऊंचाई देखी। टहनी की ऊंचाई करीब 18 फ़ीट होने व पुलिस के मौजूदगी के बिना परिजनों के शव उतार लेने पर पुलिस अधीक्षक में जमीन से पेड़ की टहनी का माप लेने को कहा।

यह भी देखें: नहर में मिला अज्ञात महिला का शव मचा हड़कंप

You may also like

2 comments

Leave a Comment