Site icon Tejas khabar

महोबा में किशोर का शव फंदे से लटकता मिला

महोबा में किशोर का शव फंदे से लटकता मिला

महोबा में किशोर का शव फंदे से लटकता मिला

महोबा । उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के अजनर क्षेत्र मे बुधवार को एक किशोर का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया कि नगारा डांग गाँव मे रतिराम राजपूत के पुत्र अब्बू का शव खेत के निकट स्थित चिल्ला के पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ बरामद किया गया। वह सुबह से गायब था। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे कि जानवरो को लेकर जंगल गए चरवाहो ने शव को देख उसकी सूचना परिवार के लोगो को दी। उन्होने बताया कि किशोर की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।

यह भी देखें : डायनासोर की तरह समाप्त हो जाएगी कांग्रेस: राजनाथ

घटना की सूचना पाकर गाँव पहुंचे हमीरपुर जिले के नोरंगा निवासी उसके मामा देवसिंह ने अब्बू की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि अब्बू रतिराम की पहली पत्नी का पुत्र था। आरोप है कि सौतेली माँ के कारण उसे अक्सर प्रताड़ित किया जाता था। अब्बू ज़ब दो वर्ष का था तब उसकी माँ की मृत्यु हो जाने पर रतिराम ने दूसरी शादी कर ली थी। मृतक की एक बड़ी बहन है जो सौतेली माँ का व्यवहार ठीक न होने के कारण अपने मामा के पास रहती है। रतिराम के दूसरी पत्नी से एक पुत्री है। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने किशोर के शव को पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version