अमेठी । उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक किशोर की गला रेत कर हत्या कर दी गई। किशोर का शव गांव से बाहर जंगल में मिला। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर निवासी मेराज (14) अपने दोस्त गुलाम हुसैन और आशिक अली के साथ 22 अक्टूबर को दुर्गा पूजा देखने गया था। दुर्गा पूजा देख कर दोनों दोस्त घर चले आये जबकि मेराज उनके साथ नही लौटा।
यह भी देखें : आगामी 28 अक्तूबर को नारी शक्ति वंदन सम्मेलन हेतु मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी गई
परेशान परिजनो ने उसके दोस्तों से पूछा लेकिन दोनो ने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। थक हार कर परिजनो ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। मंगलवार सुबह घर से 500 मीटर दूर जंगल मे एक गर्दन कटा शव मिलने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और शव की पहचान मेराज के रूप में की। पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी। इस बीच परिजनों के द्वारा बताए गए आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।