Tejas khabar

बेला में नहाते समय नहर में डूबी किशोरी

बेला में नहाते समय नहर में डूबी किशोरी

बेला में नहाते समय नहर में डूबी किशोरी

बेला। निचली नहर में नहाते समय डूबी दो बहने में एक को बचाया एक की तलाश जारी एनडीआरएफ की टीम कर रही है तलाश बेला थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में निचली नहर का मामला सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे की घटना 24 घंटे से ज्यादा का समय बीता किशोरी का नहीं लग सका पता परिजनों में कोहराम। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेला थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर निवासी जयराम सोमवार को दोपहर 2 बजे के लगभग अपने खेतो पर परिवार के साथ धान की पौध उखाड़ रहे थे।

यह भी देखें : ड़ी एम के आकस्मिक निरीक्षण से घबराए अधिकारी दौड़े क्षेत्र में

तभी उनकी छोटी बेटियां सलोनी व सौम्या खेत पर पहुँची और पिता के साथ काम कराने की कहने लगी तभी पिता द्वारा काम न करने को मना करते हुए मना कर घर भेज दिया। जिसके बाद दोनों पुत्रियां घर वापस आते समय निचली गंग कमांड नहर के पुल को पार कर नहाने के लिए दोनों बहनें नहर में कूद गई। नहाते हुए अचानक एक बहन हिचकोले खाते हुए डूबने लगी।

यह भी देखें : निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत व्यक्तियों को साथ रखने को लेकर यूटा ने जताई आपत्ति

जिसे दूसरी बहन ने बचाने का प्रयास किया तो वो भी डूबने लगी। गाँव के एक किशोर ने किशोरियों को डूबता देख चीखने चिल्लाने लगा तभी खेत पर काम कर रहे पिता जयराम ने दौड़ते हुए आये और नहर में कूदकर पुत्री के नहर में दिख रहे कपड़ो को पकड़कर सलोनो को बचाया व सौम्या डूब कर बह गई। गाँव मे सूचना पहुँचते ही ग्रामीण नहर में कूद गए व थाना पुलिस को सूचना दी।

यह भी देखें : विद्युत करंट से महिला की हुई मौत

मौके पर पहुचे थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने ढूंढवाने की कोशिश की लेकिन किशोरी के न मिलने पर एसडीआरएफ को सूचना दी। सूचना के बाद मंगलवार को पहुँची एसडीआरएफ की टीम के उपनिरीक्षक मेघराज सिंह ने अपनी टीम के साथ किशोरी को ढूंढना शुरू किया है। खबर लिखे जाने तक किशोरी का पता नहीं लग सका।

यह भी देखें : चोरी के डीजल व तमंचे के साथ किया गया गिरफ्तार

Exit mobile version