Home » एटा में डीजे पर डांस के दौरान किशोर की मौत

एटा में डीजे पर डांस के दौरान किशोर की मौत

by
एटा में डीजे पर डांस के दौरान किशोर की मौत

एटा । उत्तर प्रदेश में एटा जिले के सकीट क्षेत्र में बड़े भाई के विवाह की खुशी में डीजे की धुन पर थिरक रहा एक किशोर अचानक अचेत होकर फर्श पर गिर पड़ा जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुबारिकपुर सराय गांव निवासी धर्मेन्द्र की बारात मैनपुरी जिले के टुडारी गांव जानी थी। बारात जाने की पूर्व संध्या पर उर्वशी मंडप वाले दिन घर में ख़ुशी का माहौल था। डीजे पर सभी डांस कर रहे थे। इसी बीच दूल्हे का छोटा भाई सुधीर(15) भी डांस करने लगा। प्रत्यक्ष दर्शी ग्राम प्रधान सचिन वर्मा के अनुसार सुधीर ने लगभग तीन मिनट तक डांस किया था और अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन उसको लेकर एटा मेडीकल कॉलेज गए लेकिन उससे पूर्व ही सुधीर ने दम तोड़ दिया।

यह भी देखें : यूपी में हो गया है अपराधियों का राम नाम सत्य : योगी

उसके बाद शादी का माहौल करुण क्रंदन में बदल गया। परिजनों और गांव वालों ने मिलकर सुबह सुधीर का अंतिम संस्कार कर दिया जबकि शाम को दूल्हा समेत मात्र पांच लोग बारात लेकर पहुंचे। बारात में दूल्हा धर्मेन्द्र, ग्राम प्रधान सचिन वर्मा, दूल्हे के परिवार के भाई रमेश चंद्र और जसवीर एवं दूल्हे के बाबा फूल सिंह बिना किसी बैंड बाजे के ग़मगीन माहौल में लड़की के घर बारात लेकर पहुंचे।

यह भी देखें : बारात आने से पहले युवती ने लगायी फांसी

मात्र 20 लोगों की उपस्थिति में शादी की सारी रस्मे पूर्ण की गयी और दूल्हा दुल्हन को ग़मगीन माहौल में विदा करवा कर घर ले आया। शादी तो हों गयी लेकिन भाई की मौत के चलते दूल्हा दुल्हन दोनों गमजदा दिखे। धर्मेन्द्र के गांव में नयी दुल्हन आने की ख़ुशी भी गांव वाले और परिवार वाले नहीं मना पा रहे। एक अजीब सी ख़ामोशी के बीच में नयी नवेली वधु भी सहमी सहमी सी नजर आ रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News