Home » तेंदुए के हमले में किशोर की मौत

तेंदुए के हमले में किशोर की मौत

by
तेंदुए के हमले में किशोर की मौत

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के वन प्रभाग बहराइच के नानपारा वन रेंज के उपरिहनपुरवा गांव में तेंदुए के हमले में 13 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई है। बहराइच वन प्रभाग के डीएफओ संजय शर्मा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर शाम को ग्रामीणों ने नानपारा रेंज कार्यालय को सूचना दी कि चौकसाहार ग्राम पंचायत के उपरिहनपुरवा गांव में रहने वाला रोहित (13) पुत्र पैरू अपने साथी बच्चों के साथ खेत की ओर जा रहा था, उसी दौरान गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने उस पर हमला करके मार डाला। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी, वनकर्मी और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी देखें : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमर शहीदों को किया गया नमन

प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि कई टीमें तेंदुए की तलाश में हैं। गांव से सटा हुआ लखीमपुर का घना जंगल, गन्ने की खेती तथा गांव में बिजली ना होने से रात में तलाशी अभियान चलाने में काफी दिक्कत आ रही थी। ड्रोन कैमरों व पांच थर्मो सेंसर कैमरे लगाकर तलाशी अभियान दोबारा शुरू किया गया। तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव के नजदीक दो पिंजरे लगाए गए हैं। डीएफओ ने बताया कि जांच व औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। उहोंने बताया कि ग्रामीणों को शाम के बाद घरों से बेवजह ना निकलने, बच्चों को अकेला ना छोड़ने, घरों से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने तथा शोर मचाते हुए झुंड में निकलने की सलाह दी जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News