Home » औरैया में मोटरसाइकिल की टक्कर से किशोर की मौत

औरैया में मोटरसाइकिल की टक्कर से किशोर की मौत

by
औरैया में मोटरसाइकिल की टक्कर से किशोर की मौत
औरैया में मोटरसाइकिल की टक्कर से किशोर की मौत

औरैया। जिले के बेला क्षेत्र में धान की रोपाई कर साइकिल से घर जा रहे किशोर को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में कानपुर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में किशोर की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि थाना बेला की चौकी सहार क्षेत्र के गांव पुर्वा दानशाह सहार निवासी रामनरेश का 15 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार रोज की तरह आज सुबह अपने परिजनों के साथ धान की रोपाई करने के लिए खेतों पर गया हुआ था। खेत से रोपाई करने के बाद सभी लोग घर वापस आ रहे थे और प्रशांत खेत से साइकिल द्वारा औरैया-कन्नौज मुख्य मार्ग से होकर अपने घर की तरफ आ रहा था तभी कन्नौज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने अपना नियंत्रण खो दिया और पीछे से साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे प्रशांत घायल होकर सड़क पर गिर गया।

यह भी देखें…औरैया पहुंचे अपर मुख्य सचिव बोले, सैंपल की संख्या बढ़ाकर कोरोना पर लगाई जाए लगाम

पीछे से आ रहे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहार में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने गम्भीर हालत के चलते राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा और तिर्वा से कानपुर के लिए रिफर कर दिया, कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें…भाजपा बूथ अध्यक्ष बोले, 54 साल का हूं शिक्षक भी हूं- ऐसा अपमान जीवन में कभी नहीं हुआ

जिसके बाद परिजन प्रशांत के शव को घर वापस ले आये। प्रशांत पांच बहन भाइयों में सबसे छोटा था अचानक हुए इस हादसे से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सहार चौकी प्रभारी प्रदीप अवस्थी ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर प्रशांत के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है

यह भी देखें…फोन करके अपर मुख्य सचिव ने जाना मरीजों का हालचाल

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News