औरैया। जिले के ऐरवाकटरा क्षेत्र में रविवार रात एक किशोर को विषैले कीड़े ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कस्बा एरवा में बीती रात्रि महेश चन्द्र राजपूत का 13 वर्षीय पुत्र भूपेन्द्र उर्फ छोटू घर में अपने परिवार के साथ जमीन पर सो रहा था तभी उसके सिर में किसी विषैले कीड़े ने काट लिया।
यह भी देखें : इटावा में 28 नए कोरोना संक्रमित मिले, 30 संक्रमितों की अब तक मौत
किशोर ने आज सुबह करीब 5 बजे अपनी मां को बताया कि रात में उसके सिर में किसी ने काट लिया और उसे आंखों से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। जिस पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐरवाकटरा ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे देखने के बाद बाहर ले जाने को कहा। जिसके बाद महेश चन्द्र अपने बेटे को मेडीकल कॉलेज तिर्वा ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाम करीब 4 बजे जैसे ही शव घर पर आया परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी देखें : यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का कोरोना से मेदांता में निधन
किशोर की मृत्यु की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। थानाध्यक्ष अखिलेश जायसवाल ने बताया कि अभी कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया है आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। वहीं कस्बा वासियों का कहना है कि महेश बहुत गरीब व्यक्ति है कच्चे मकान में रहकर, परिवार जमीन पर सोता है। उन्होंने जिला प्रशासन से गरीब को क्षआर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की है।
यह भी देखें : वांछित दो शातिर चोरों को मोटरसाइकिल व अवैध चाकू सहित दबोचा