जानवरों से बचने के लिये बिजली के खम्बे के करीब आने पर किशोर के लगा था करन्ट
अछल्दा। अपने भाई के साथ आम के पेड़ से अमियाँ बीनने गये दोनों बच्चों के सामने जानवरों के आ जाने से बच्चे सड़क किनारे खड़े बिजली के खम्बे के पास खड़े हो खम्बे पर अर्थिंग तार में करन्ट आने से एक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी l थाना क्षेत्र के ग्राम छछून्द निवासी शिवम पुत्र राजकुमार बाथम उम्र लगभग 8 वर्ष अपने भाई शिवा के साथ सुबह करीब साढ़े 11 बजे गांव के बाहर आम पेड़ से कल आयी आंधी में गिरी अमियाँ बीनने जा रहे थे तभी रास्ते मे जानवर आ गये |
यह भी देखें : आधी रात आग से खाक हुई कपड़ा व्यवसाई की दुकान,लाखों का नुकसान
जानवरों से बचने के लिये दोनों सड़क किनारे लगे बिजली के खम्बे के पास पहुंच गये बिजली के खम्बे में बंधे अर्थिंग तार में करन्ट आ रहा था जैसे ही किशोर का हाथ खम्बे से लगा वैसे ही उसको करन्ट लग गया जिससे किशोर ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ परिजनों द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गयी जिसमें एस आई प्रेम चन्द्र सहित डायल 112 भी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिये भेज दिया है l
यह भी देखें : बुजुर्गों का आशीष पाकर भावुक हुए जिलाधिकारी ,वृद्धाश्रम में मनाई विवाह की वर्षगाँठ
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले भी एक बकरी इसी खम्बे में लगे अर्थिंग तार की चपेट में आ गयी थी जिससे उसकी मौत हो गयी थी l
जेईई प्रदीप कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर बिजली विभाग का कर्मचारी भेज कर जांच कराई गई तो न ही कोई तार कटा था न ही कोई अर्थिंग आ रही थी।