औरैया: जिले के अछल्दा क्षेत्र में हैंड पंप का दूषित पानी पीने व फूड प्वाइजनिंग होने से एक किशोरी की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अछल्दा में उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार अछल्दा क्षेत्र के ग्राम सुभानपुर अड्डा निवासी सुखवीर सिंह की 14 वर्षीय पुत्री कंचन को सोमवार की रात्रि अचानक पेट में दर्द के साथ उल्टी शुरू होने पर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अछल्दा में भर्ती कराया जहां पर आराम न मिलने पर चिकित्सकों ने उसे सैंफई रेफर कर दिया। सैंफई ले जाते समय रास्ते में किशोरी की मृत्यु हो गई। वहीं मंगलवार सुबह तीन और किशोरियों नीतू (12) पुत्री रामवीर सिंह, मानशी (14) पुत्री वीरेंद्र एवं पारुल उर्फ खुशी (08) पुत्री सुखवीर की उल्टी और दस्त से हालत खराब हो गई।इन सभी को इलाज के लिए अछल्दा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
सुभानपुर गांव में बीमारी को बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर जांच की तो पाया कि नाली में लगे इंडिया मार्का हैडपम्प से आ रहा दूषित पानी ही बीमारी की मुख्य बजह है। डाॅ. सिदार्थ वर्मा ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग व दूषित पानी पीने से किशोरी की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि किशोरियों ने रात में तरबूज व चावल खाने के साथ हैण्डपम्प का दूषित पानी पिया जिसकी बजह से उनकी हालत खराब हुई है। उन्होंने गांव के प्रधान मुकेश यादव से हैण्डपम्प से आ रहे दूषित पानी को देखते हुए उसे तत्काल बंद कराने को कहा है।