Tejas khabar

कंचौसी में मालगाड़ी की टक्कर से किशोर की मौत

कंचौसी में मालगाड़ी की टक्कर से किशोर की मौत

कंचौसी में मालगाड़ी की टक्कर से किशोर की मौत

औरैया। डीएफसी ट्रैक पर कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रविवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वह खुली जाली से निकलकर जा रहा था उसी समय मालगाड़ी आ गई।जानकारी के मुताबिक शिवम पुत्र मोहनलाल निवासी बेसोली थाना अछल्दा किशोर डीएफसी लाइन पार कर जा रहा था उसी समय कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि वह सुबह से ट्रैक पर कबाड़ा बीन रहा था। दोपहर में कबाड़ा बीनने के लिए डीएफसी द्वारा लगाई गई कटी जाली पारकर रेलवे स्टेशन पर जा रहा तभी इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। ट्रैक के किनारे लगी जाली कटी होने से रेलवे स्टेशन पर कई हादसे हो चुके हैं। लोग जाली बन्द करने की शिकायत कई बार डीएफसी के अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। चौकी इंचार्ज अविनाशचंद्र ने बताया किशोर ट्रैक पर कबाड़ा बीनने जा रहा था मालगाड़ी की चपेट में आने मौत हो गई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी देखें: शैक्षिक समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के धरना प्रदर्शन में किया प्रतिभाग

Exit mobile version