Site icon Tejas khabar

सेल्फी लेते समय नदी में डूबकर किशोरी की मौत

सेल्फी लेते समय नदी में डूबकर किशोरी की मौत

सेल्फी लेते समय नदी में डूबकर किशोरी की मौत

सहायल । कस्बा निवासी छात्रा नदी किनारे सेल्फी ले रही थी। तभी अचानक पैर फिसल जाने से नदी में गिर गई। जिससे उसकी डूब कर मौत हो गई। सूचना पर रोते बिलखते परिजन पहुंच गए। ग्रामीणों ने नदी से शव को बाहर निकला । मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच शुरू की। सहायल निवासी समीक्षा तिवारी पुत्री पंकज तिवारी 16 वर्षीय छात्रा घर से निकल आई और वह नदी किनारे सेल्फी लेने के लिए गई थी। तभी अचानक मिट्टी धसक गई और वह नदी में गिर गई और डूबने लगी।

यह भी देखें : रामपुर में गड्ढे के पानी में डूबकर पांच बच्चों की मौत

आसपास जानवर चरा रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी और उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे गोताखोर ने नदी में ढूंढ कर निकाला और अस्पताल में लेकर गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच शुरू की। वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। मृतिका के पिता की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी थी । मृतिका दो बहने थीं। बहन की शादी हो चुकी है अभी वह अपने घर आई थी। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल ने बताया कि युवती नदी के किनारे सेल्फी ले रही थी। तभी अचानक पैर फिसलने से वह नदी में गिर गई और डूब गई।

Exit mobile version