मां बाप का इकलौता पुत्र था मृतक
फफूंद । नगर के मुहल्ला केशरवानी निवासी एक 9 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। आस पास बच्चे ने शव को पानी में उतराते देखा तो शव को तालाब से बाहर निकाला तब उसकी शिनाख्त हुई। मृतक अपने माँ बाप का इकलौता पुत्र था। शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े छः बजे नगर के मोहल्ला केशरवानी निवासी रामू राठौर का 9 वर्षीय पुत्र प्रिंस का शव नुमाइश मैदान के पास तालाब में उतारते देखा।
यह भी देखें : नगर पालिका परिषद बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर
शव को देख बच्चे चीख पुकार मचाने लगे। घटना की जानकारी होने से आस पास के लोग व राहगीर इकट्ठा हो गए। लोगों ने शव को तालाब से बाहर निकाला। पहचान होने पर मृतक के घर लोगों ने सूचना दी । सूचना पर परिजन घटना स्थल पर आ गए और शव को अपने साथ ले गए मृतक के परिजनों ने बताया कि वह दोपहर दो बजे घर पर खेल रहा था इसके बाद ही निकला होगा।मृतक अपने माँ बाप का इकलौता पुत्र था व नगर के एक विद्यालय मे कक्षा तीन में पढ़ता था। मृतक के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है।