औरैया। थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम भूरेपुर निवासी एक किशोर ने रविवार की सुबह किन्ही कारणों से जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजन उसे सीएचसी अयाना ले गये। जहां से चिकित्सकों ने औरैया जिला अस्पताल औरैया भेज दिया। यहां से भी चिकित्सकों ने उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया।
यह भी देखें : बुजुर्ग महिला को साड़ ने पटका इलाज के दौरान मौत
अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम भूरेपुर निवासी राहुल कुमार 16 वर्ष पुत्र बलराम पाल ने अज्ञात कारणों से अपने घर पर ही सल्फास खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना में भर्ती कराया , जहां से उसे चिकित्सकों ने 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया भेज दिया , यहां से भी चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया।
यह भी देखें : गायत्री परिवार ने कराया जिला युवा सम्मेलन
किशोर की मां ने अस्पताल में बताया कि घर पर किसी प्रकार का कोई विवाद व झगड़ा नहीं हुआ किन परिस्थितियों में उसके पुत्र ने सल्फास खाया है उसे मालूम नहीं है। राहुल चार भाई व एक बहन में तीसरे नंबर का है। किशोर की हालत गंभीर बनी हुई थी।