हाथरस जैसे हादसों को रोकने को तकनीकी कानून की जरूरत : निषाद

इटावा

हाथरस जैसे हादसों को रोकने को तकनीकी कानून की जरूरत : निषाद

By Tejas Khabar

July 08, 2024

इटावा। उत्तरप्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने सोमवार को कहा कि हाथरस जैसे हादसों को रोकने के लिए विज्ञान और तकनीक का सहारा लेकर कानून बनाए जाने की जरूरत है। निषाद ने पत्रकारों से कहा कि हाथरस कांड की भविष्य में पुनरावृत्ति ना हो इसलिए आगे आने वाले समय में वर्चुअली धार्मिक आस्था और संस्कार सत्संग आयोजित किए जाने की बड़ी जरूरत पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि हाथरस जैसे कांड बेहद दुखद है, जब वर्चुअल रैली की जा सकती है वोट मांगे जा सकते हैं तो तकनीक का सहारा लेकर आस्था और संस्कार जैसे सत्संग संपन्न किया जा सकते हैं ।

यह भी देखें : भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से कान्हा की नगरी में बही भक्ति रस की गंगा

इससे दो तरह के फायदे हर हाल में होगे, एक तो इन कार्यक्रमों में भारी भीड़ नहीं होगी दूसरे जब भीड़ नहीं होगी तो फिर किसी भी तरह की अनहोनी का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। उन्होंने हाथरस की घटना पर दुखद जताया है, उन्होंने कहा कि अब धार्मिक, आस्था और सत्संग जैसे आयोजनों में भीड़ कम जुटाई जाए। मंत्री ने मत्स्य विभाग में औचक निरीक्षण किया। मत्स्य विभाग कार्यालय पर सही तरह से बोर्ड न लगा होने और अन्य खामियों पर मंत्री नाराज हुए। उन्होने मत्स्य विभाग उपनिदेशक को कई मामलों में चेतावनी दी।