मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की वेबसीरीज दहाड़ का टीजर रिलीज हो गया है। सोनाक्षी सिन्हा ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी पहली वेब सीरीज ‘दहाड़’ 12 मई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। सोनाक्षी वेब सीरीज ‘दहाड़’ में पुलिस अफसर के रोल में नजर आयेंगी। दहाड़ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर की शुरुआत 27 महिलाओं की मौत की उलझी गुत्थी से होती है, जिसके खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, इन होती हत्याओं के मामलों की पड़ताल करने का बीड़ा सोनाक्षी सिन्हा यानी सब-इंस्पैकटर अंजलि भाटिया उठाती हैं।
यह भी देखें : वाईआरएफ ने शाहरुख-सलमान के लिए ‘पठान एक्स टाइगर’ थीम का किया अनावरण
दहाड़ का निर्देशन रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय ने मिलकर किया है। ‘दहाद’ में सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह मुख्य भूमिका में हैं। जोया अख्तर और रीमा कागती की बनाई गयी यह वेब सीरीज भारत की पहली ऐसी वेब सीरीज है जो बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में रिलीज की गई। फरवरी में इसका प्रीमियर होने के बाद अब यह अमेजॉन पर 12 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है।