मुंबई। बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर संजय मिश्रा की आने वाली फिल्म ‘होली काउ’ का टीजर रिलीज हो गया है। संजय मिश्रा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘होली काउ’ को लेकर चर्चा में है।हाल ही में इस फिल्म से संजय मिश्रा का फर्स्ट लुक सामने आया था। अब मेकर्स ने ‘होली काउ’ का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया है।इस टीजर में आप देख सकते हैं कि संजय अपनी गाय रुखसार की खोज करते नजर आ रहे हैं। वह जगह-जगह जाकर लोगों से पूछताछ कर रहे हैं कि किसी ने उनकी रखसार को देखा है क्या?
यह भी देखें : रणवीर सिंह – आलिया भट्ट हैं नई जेनरेशन के शाहरुख खान-काजोल : करण जौहर
‘होली काउ’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक कैमियो रोल प्ले करने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन साई कबीर कर रहे हैं।‘होली काउ’ वाईटी एंटरटेनमेंट को समर्थित है और आलिया सिद्दीकी और बलजिंदर खन्ना ने इसका निर्माण किया है। फिल्म ‘होली काउ’ में संजय मिश्रा फिल्म निर्माता तिग्मांशु धूलिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं। यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। ‘होली काउ’ 26 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।