रवि तेजा की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव का टीजर रिलीज

बॉलीवुड

रवि तेजा की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव का टीजर रिलीज

By Tejas Khabar

August 18, 2023

मुंबई। दक्षिण भारतीय अभिनेता रवि तेजा की आने वाली फिल्म टाइगर नागेश्वर राव का टीजर रिलीज हो गया है। टाइगर नागेश्वर राव एक्शन पीरियड फिल्म है। इस फिलम का टीजर रिलीज कर दिया गया है।टाइगर नागेश्वर राव वामसी द्वारा निर्देशित है और अभिषेक अग्रवाल फिल्म के निर्माता हैं। रवि तेजा, अनुपम खेर और मुरली शर्मा के साथ-साथ नुपुर सेनन और गायत्री भारद्वाज की भी इस फिल्म अहम भूमिका है।

यह भी देखें : निर्माणाधीन मेडीकल कॉलेज की सीढ़ियों से गिरकर महिला मजदूर की मौत

टाइगर नागेश्वर राव का प्रोडक्शन अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के बैनर तले अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया गया है। वहीं, इस फिल्म के को-प्रोडूसर मयंक सिंघानिया और अर्चना अग्रवाल हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।टाइगर नागेश्वर रावतेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।