मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। आयुष शर्मा की अनटाइटल्ड फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। एक मिनट 20 सेकेंड के इस टीजर में आयुष बेहद एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत आयुष से होती है। वह अंधेरे में बैठकर गिटार बजाते हुए नजर आते हैं। इतने में कई लोग हाथों में लेजर गन लिए हुए आयुष को घेर लेते हैं। वो लोग आयुष से उनकी आइडेंटिटी बताने के लिए उनका नाम पूंछते हैं।
यह भी देखें: 04 नवंबर को डिज्नी प्ल्स हॉटस्टार पर रिलीज होगी रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र
जिस पर आयुष जवाब देते हैं- पहचान की तो दिक्कत है। इसके बाद जबरदस्त गन फायरिंग शुरू हो जाती है, इतने में आयुष गन छीनकर एक्शन दिखाते हुए नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर आयुष की इस फिल्म का टीजर काफी पसंद किया जा रहा है। आयुष ने टीजर लॉन्च करते हुए बताया एएस04 एक रोमांचक प्रोजेक्ट है। फिल्म का स्टाइल मेरे लिए नया है और मुझे इस फिल्म में काम करने में बहुत मजा आ रहा है। मैंने फिल्म में बहुत ही दिलचस्प किरदार निभाया है। मैं अपने इस रोल के लिए बेहद एक्साइटेड हूं।