Site icon Tejas khabar

अक्षरा सिंह के नये गाना मोहिनी का टीजर रिलीज

अक्षरा सिंह के नये गाना मोहिनी का टीजर रिलीज

अक्षरा सिंह के नये गाना मोहिनी का टीजर रिलीज

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा और गायिका अक्षरा सिंह के नये गाना मोहिनी का टीजर रिलीज हो गया है। गाना मोहिनी का टीजर आइकॉन भोजपुरी बवाल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसमें अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत नजर आ रहे हैं। यह गाना कल 08 जुलाई को रिलीज होने वाला है। मोहिनी गाने में अक्षरा सिंह ने अपनी सिंगिंग और अदाकारी का जादू बिखेरा है।

यह भी देखें : डीएम व एसपी ने तहसील अजीतमल में संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के दिए निर्देश

टीजर आउट होने के बाद अपने नए गाने को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा, मुझे खुशी हो रही है कि मैं आप सबके सामने अपना नया गाना ‘मोहिनी’ लेकर आ रही हूं। उम्मीद है कि आप सभी को यह गाना पसंद आएगा। गाना मोहिनी का लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखा है, जबकि गाने के संगीतकार मधुकर आनंद हैं। डी ओपी वेंकटेश महेश हैं और कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता और सूरज हैं।

Exit mobile version