तेजस ख़बर

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद सी डी एस रावत व जांबाज वीर सपूतों को अश्रुपूरित कैंडल श्रद्धांजलि

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद सी डी एस  रावत व जांबाज वीर सपूतों को अश्रुपूरित कैंडल श्रद्धांजलि
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद सी डी एस रावत व जांबाज वीर सपूतों को अश्रुपूरित कैंडल श्रद्धांजलि

औरैया। शुक्रवार को शाम क्रॉनिक एकैडमी, औरैया में विगत 8 दिसंबर 2021 दिन बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर जिसमें जनरल रावत उनकी पत्नी समेत 11 सेना के अधिकारी सवार थे, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमे घटनास्थल पर 13 लोग काल के गाल में समा गए थे, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि उत्कृष्ट सैनिक सच्चे देशभक्त पहले सीडीएस विपिन रावत को देश ने खो दिया, उन्होंने सेना के आधुनिकीकरण में अहम भूमिका निभाई थी, राष्ट्र प्रेम के प्रति उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा

यह भी देखें : सीडीएस रावत की दुर्घटना में मौत से अमृत महोत्सव कार्यक्रम दो दिन के लिए रद्द

जबकि सूरवीरों के आकस्मिक निधन से समूचे देश में शोक की लहर रही, दिवंगत जांबाज सैन्य अधिकारियों व उनकी सेवाओं को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर अश्रुपूरित भावभीनी कैंडल श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश गुप्ता (बैंक वाले), प्रबंधक कपिल गुप्ता, राजकीय प्राथमिक शिक्षक अनुराग गुप्ता, सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, आनन्द गुप्ता डाबर, सभासद पंकज मिश्रा, रानू पोरवाल, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, प्रभारी बबिता, संरक्षक मीरा गुप्ता कुसुम बिश्नोई, लक्ष्मी वर्मा, सुमन पोरवाल, रंजना गुप्ता, सुनीता गहोई, रिंकी शुक्ला, ममता गहोई, रजनी गुप्ता, शकुंतला मिश्रा, उमा गहोई, आदित्य लक्षकार तथा क्रॉनिक एकैडमी में कंप्यूटर शिक्षा अध्ययनरत आधा सैकड़ा छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

Exit mobile version