चोरी की 2 अदद मोटरसाइकिले तथा 2 अदद नाजायज तमंचा-315 बोर व 4 अदद जिन्दा कारतूस बरामद
औरैया। बीते 13 अगस्त वादी सर्वेश कुमार पुत्र मेघनाथ निवासी सूर्यनगर थाना व कस्बा अजीतमल की बाइक चोरी के मामले में बुधवार को सीओ अजीतमल भरत पासवान ने प्रेस वार्ता कर बताया अजीतमल कोतवाल मुकेश बाबू चौहान मय पुलिस टीम के साथ बुधवार को गश्त करते समय मुखविर की सूचना पर मदन सिंह का पुर्वा के पास से तीन अभियुक्त धीरू यादव पुत्र नन्हे यादव निवासी ग्राम लछियामऊ थाना दिवियापुर, कन्हैया चिकवा पुत्र महेश चन्द्र निवासी सामो थाना भरथना जनपद इटावा ,छोटू उर्फ विकाश यादव पुत्र नन्हेयादव निवासी ग्राम लछियामऊ दिबियापुर को पुलिस टीमों द्वारा आवश्यक घेराबंदी कर तीनों व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लिया गया ।
यह भी देखें : युग पुरुष अटल बिहारी बाजपेई की 5 वीं पुण्यतिथि जिला कार्यालय पर भाजपाइयों ने धूमधाम से मनाई
जिनके कब्जे से 2 अदद तमंचा-315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस-315 बोर तथा चोरी की कुल 2 मोटरसाईकिल बरामद की गयी । बरामद पल्सर मोटर साइकिल पर नम्वर प्लेट न होने के कारण चैसिस नम्वर MD2A11CX 9LRC 19510 को चालान ऐप से चैक किया तो मोटर साइकिल का रजिस्टेशन नम्वर U.P 79V 6588 व वाहन स्वामी का नाम सर्वेश कुमार पुत्र मेघनाथ सिंह निवासी निवाजपुर याकूवपुर औरैया प्रदर्शित हो रहा उक्त मो0सा0 के चोरी हो जाने के सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 379 भादावि पंजीकृत तथा बरामद दूसरी मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर प्रो पर नम्वर प्लेट नही है चैसिस नम्वर MBLHA 10A 3EHE 2481 को चैक किया तो मो0सा0 का रजिस्ट्रेशन नम्बर U.P78 DM 2873 है |
यह भी देखें : वीरांगना अवंतीबाई की 192 वें जयंती पर निकली शोभायात्रा, दिबियापुर चेयरमैन ने दिखाई हरी झंडी
वाहन स्वामी का नाम हीरालाल पुत्र विजयवहादुर निवासी 434 भितरगाँव थाना घाटमपुर कानपुर प्रदर्शित हो रहा है । बरामद मोटर साइकिल के सम्वन्ध में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । सीओ ने बताया कि अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया यह मोटर तीनो मोटर साइकिले हम लोगो ने चोरी की है । एक मोटर साइकिलो हम तीनो लोगो ने कस्वा अजीतमल से 3 दिन पहले चुराई थी तथा दूसरी हीरो स्पलेन्डर प्रो करीब 01 महीने पहले कानपुर से चोरी की थी । आज हम लोग मोटर साइकिले वेचने के लिये आये थे जो आप लोगो ने पकड़ लिया।