गांव गांव पानी बचाने का सन्देश दे रही है टीम वारि टोली

औरैया

गांव गांव पानी बचाने का सन्देश दे रही है टीम वारि टोली

By

September 18, 2022

औरैया। स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में 12वीं कक्षा में पढ़ने के दौरान भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा के निर्देशन और मार्गदर्शन में छः छात्रों की टीम “वारि टोली” द्वारा शुरू की गई जल संरक्षण मुहिम के चलते टीम के को जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वाटर हीरो अवार्ड भी मिल चुका है । टीम के सभी सदस्य आज भी गांव गांव चौपाल लगाकर पानी बचाने का संदेश दे रहे हैं। वारि टोली टीम के सदस्य दिलीप कुशवाहा और नितिन कुमार ने बताया कि हमारी टीम के सभी सदस्य सहार और विधूना के विभिन्न महाविद्यालयों में प्रवेश लेकर पढ़ाई करते हैं और हम अपनी जल संरक्षण मुहिम को भी जारी रखे हुए हैं।

यह भी देखें: औरैया में नए बने थानों का एसपी ने किया दौरा, इंजीनियर भी रहे साथ

हरितोष कुमार, सौरभ कश्यप, अमित कुमार और सचिन कश्यप सहित टीम के दिलीप कुशवाहा और नितिन कुमार ने मिलकर अब तक 43 गांव के 91 स्थानों पर चौपाल लगाकर हजारों लोगों को जल बचाने का संदेश दिया। शनिवार को पुर्वा जैन, लखुनों और रामगढ़ गांव की गलियों में जाकर लोगों को बताया कि पृथ्वी पर पीने योग्य मात्र 3% पानी है जिसमें से 2% पहाड़ों पर बर्फ के रूप में जमा है शेष 1% पानी द्रव अवस्था में पीने योग्य है ऐसे में हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के जीवन को सुरक्षित करने के लिए पानी बचाना अति आवश्यक है । हमारा एक छोटा प्रयास ही बहुत बड़ा असर दिखा सकता है इसलिए दिनभर की अपनी दिनचर्या में पानी बचाने की एक सकारात्मक सोच अवश्य रखें ।

यह भी देखें: सपा के जिला पंचायत सदस्य समेत सात पर घर में घुसकर जेवरात व नकदी लूटने का मामला दर्ज