दिबियापुर (औरैया)। पांच मैचों की कुसुमा सीरी़ज का तीसरा मुकाबला सोमवार को दिबियापुर के नजदीक ग्राम क्षेत्र परवाह मे खेला गया। टीम डीसीसी ने 22 रनो से वैसुन्धरा ब्लास्टर को शिकस्त दी। टीम डीसीसी के कप्तान देवेंद्र यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम डीसीसी पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवर में 85 रनों पर आल आउट हो गयी। टीम डीसीसी की ओर से राहुल सिंह उर्फ टांडा ने जुझारू 43 गेंदों पर 37 रनो की पारी खेली।
यह भी देखें : ट्यूबवेल के हौद में गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत
क्षेत्ररक्षण कर रही टीम की ओर से राहुल यादव ने 2.5 ओवर मे 20 रन देकर 3 विकेट तथा रोहन ने 3 ओवर मे 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।86 रनो का पीछा करने उतरी आशीष यादव की टीम बेसुन्धरा ब्लास्टर 63 रनो पर आल आउट हो गयी।टीम की ओर से श्याम बाला ने सर्वाधिक 30 गेंदो पर 29 रन तथा आशीष पाल ने 9 गेंदो पर 14 रन बनाये। क्षेत्ररक्षण कर रही टीम की ओर से विक्रम ठाकुर,विपिन चंद्र तथा राहुल सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किये।
यह भी देखें : औरैया ने गंगदासपुर को सात विकेट से हराया
राहुल सिंह को हरफनमौला प्रदर्शन के कारण विजय वर्मा के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पांच मैचों की श्रृंखला मे टीम डीसीसी 2-1 की बढ़त बना ली है।कुसुमा सीरी़ज मे अब तक सर्वाधिक रन श्याम बाला 70 तथा सर्वाधिक विकेट आशीष पाल ने 6 लिए है। कुसुमा सीरी़ज का चौथा मुकाबला 2 जुलाई को 3 बजे खेला जायेगा। कुसुमा सीरी़ज का लाइव स्कोर सभी दर्शक क्रिक हीरोज एप् पर देख सकते है।