दिबियापुर। गेल डीएवी पब्लिक स्कूल व वैदिक इंटर कालेज के बैनर तले विकास वैली में शिक्षक दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया, विद्यार्थियों का अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान देखते ही बनता था। इस अवसर पर गेल डीएवी विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । विद्यालय का कार्यभार वरिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने कंधे पर लेकर विद्यालय की सभी गतिविधियों को संचालित किया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के रूप मे कक्षाओं का सुचारू संचालन भी किया। इस अवसर पर गेल सरगम ऑडिटोरियम में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व गेल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अजय कुमार त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जिलाधिकारी ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को अपने प्रभावशाली संबोधन से मार्गदर्शित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में गुरु के महत्व को समझाया और भगवान राम और कृष्ण के जीवन दृष्टांतों से यह बताया की क्यों स्वयं भगवान होते हुए भी उन्होंने गुरु के सानिध्य में गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने गुरु वशिष्ठ, गुरु अगत्सय, काक भूषुण्डी के जीवन की घटनाओं से विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रेरणा लेने की बात कही। विद्यार्थियों को पात्रता का महत्व बताते हुए उन्होंने गुरु को अधिक से अधिक सम्मान देते हुए उनसे जितना अधिक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर समय ना व्यर्थ करने की सलाह भी विद्यार्थियों को दी। जिलाधिकारी के संबोधन ने सभागार को मंत्रमुघ कर दिया।
यह भी देखें : रेलवे परिसर में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर श्री कृष्ण पिछड़ा का मौन आमरण अनशन शुरू
श्री त्रिपाठी ने अपने संबोधन में समय के मैनेजमेंट और अपने लक्ष्य स्थापित करने पर बल दिया। श्री त्रिपाठी ने जिलाधिकारी के संबोधन को बहुत ही प्रेरणादायक और सारगर्भित बताया और शिक्षकों और विद्यार्थियों को उसे अपनाने की सलाह दी। विद्यालय प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा ने सभी की उपस्थिति और प्रेरणादायक संबोधन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विशिष्ठ अतिथियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य महा प्रबंधक वेलमुरूगन, महाप्रबंधक शशांक सक्सेना, गेल मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव पांडेय और सभी शिक्षक उपस्थित रहे। इसके पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत वैदिक मंत्रोच्चार और तिलक कर के किया गया।
यह भी देखें : आपसी रंजिश में हुई मारपीट की घटना में 7 अभियुक्त गिरफ्तार”
इस अवसर पर गेल एकता महिला क्लब के प्रतिनिधियों ने भी विद्यालय आ कर सभी शिक्षकों को बधाई दी और विद्यालय के पिछले २५ वर्षों के योगदान और उपलब्धियों की प्रशंसा की। उधर रेलवे स्टेशन के पास एक गेस्ट हाउस में वैदिक इंटर कालेज के अध्यक्ष राम कुमार अवस्थी के सौजन्य से जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ,मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह,जिला विघालय निरीक्षक चंद्रशेखर मालवीय ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार तिवारी ने जिले के सैकड़ों शिक्षको को शाल,स्मृति चिह्न,मलार्पन कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालो सुषमा दुबे, राजेश अग्निहोत्री,अशोक चतुर्वेदी,विशाल दुवे, पवित्र दुवे,नेहा अग्निहोत्री ,मोहन कृष्ण त्रिवेदी आदि लोग रहे।