फफूंद । विभिन्न शिक्षक समस्याओं के लिए उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश चंद्र यादव के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन में कहा गया है कि जिन अध्यापकों के चयन वेतनमान ऑफिस पड़े हैं उनके आदेश पर अंतर्गत किए जाएं जिससे उनका चयन वेतनमान इसी माह लग सके । प्रोन्नति वेतनमान जो कई वर्षों से नहीं लगे हैं उसकी कमेटी बनाकर शिक्षकों का प्रोन्नति वेतनमान दिया जाए। दिव्यांग शिक्षकों का वेतन के एरियर का भुगतान शीघ्र किया जाए । बीएलओ के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न रोका जाए व वेतन रोकने की कार्यवाही पर रोक लगाई जाए और बोनस का भुगतान शीघ्र शिक्षकों को दिया जाए। बीआरसी या अन्य जगहों पर जो शिक्षक या शिक्षामित्र व अनुदेशकों की ड्यूटी लगाई गई है उनको वहां से कार्यमुक्त कर विद्यालय में भेजा जाए । अध्यापकों का वेतन 1 तारीख को निर्गत करवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में निर्मल कुमार पांडेय जिला संगठन मंत्री ,अनिल कुमार यादव जिला संगठन मंत्री कमलेश चतुर्वेदी, ब्लॉक अध्यक्ष भाग्यनगर राजा भाई यादव ब्लॉक संयुक्त मंत्री आदि उपस्थित रहे।