तेजस ख़बर

शिक्षक संघ ने समस्याओं को लेकर बीएसए को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

शिक्षक संघ ने समस्याओं को लेकर बीएसए को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

शिक्षक संघ ने समस्याओं को लेकर बीएसए को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
शिक्षक संघ ने समस्याओं को लेकर बीएसए को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

फफूंद । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश चंद्र यादव के नेतृत्व में 11 सूत्री मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव को दिया है । दिये गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के पदों पर पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची शीघ्र बनवाने हेतु |

यह भी देखें : रुचि और अवनीश का नृत्य सब पर पड़ा भारी

आदेश निर्गत करने और प्रोन्नति वेतनमान कई सालों से लंबित है उसकी कमेटी बनाकर शीघ्र निस्तारण कर प्रोन्नति वेतनमान दिलाये जाने , रसोइया मानदेय कई माह से लंबित है शीघ्रता से मानदेय रसोइयों के खातों में भिजवाये जाने , बीआरसी स्तर से अध्यापकों के विभिन्न लंबित एरिया का बिल बनवा कर लेखा कार्यालय भिजवाये जाने व खंड शिक्षा अधिकारियों से प्रमाण पत्र लिया जाए कि उनके ब्लॉक में किसी भी शिक्षक का एरियर बकाया नहीं है। कुछ माह से शिक्षकों का वेतन 1 तारीख को नहीं आ पा रहा है । वेतन 1 तारीख को सभी शिक्षकों के खातों में भेजने की व्यवस्था की जाए अन्यथा की स्थिति में संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा।

यह भी देखें : वीजीएम मे महिला पोषण जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

निरीक्षण के दौरान जिन अध्यापकों के वेतन अवरूद्ध किए गए थे स्पष्टीकरण आने के बावजूद जल्दी आदेश निर्गत नहीं किए जाएं । अत: स्पष्टीकरण आने के 10 दिन के अंदर समस्या का निस्तारण किया जाए। पंचायत चुनाव में चुनाव प्रशिक्षण के दौरान बीमारी व अन्य कारणों से अनुपस्थित शिक्षकों की 1 दिन के वेतन रोके गए थे स्पष्टीकरण के बावजूद उनके वेतन नहीं निकाले गए हैं सभी के 1 दिन के वेतन निकलवाये जाए। पंचायत चुनाव में भाग्यनगर ब्लॉक के विद्यालयों के कई अध्यापकों के 1 माह का वेतन रोका गया था |

यह भी देखें : एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोकने के लिए दिया 37वां ज्ञापन

उसको शीघ्र निकलवाए जाए मिड डे मील में खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट आज तक नहीं भेजी गई है। खाद्यान्न ना होने से अधिकतर स्कूलों में एमडीएम का संचालन बंद होने की कगार पर है, शीघ्र ही खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट की व्यवस्था की जाए कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री अरविंद राजपूत वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ राजू उपाध्याय, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष औरैया अरविंद दुबे ब्लॉक अध्यक्ष, अजीतमल दीपक दुबे, संजीव सविता , सहार कार्यकारिणी के सदस्य सत्येंद्र सिंह, आनंद दीक्षित, भूपेंद्र अवस्थी, शिखा त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे ।

Exit mobile version