सहार । प्राथमिक शिक्षक संघ की नव गठित ब्लॉक इकाई सहार के ब्लॉक संयोजक पंकज कठेरिया और ब्लॉक सह संयोजक पंकज तिवारी और सतीश गौतम ने अपने सभी शिक्षक साथियों के साथ राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार में नामित सहायक अध्यापक मनीष यादव के विद्यालय शिवगंज में पहुँचकर फूलमालायें और पगड़ी पहनाकर उनका मुँह मीठा कराया और उनका भव्य स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये उन्हें बधाई दी।
यह भी देखें : योजनाओं के लंबित आवेदनों का शीघ्र करें निस्तारण – डीएम
साथ ही साथ उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज कठेरिया,मंत्री पंकज त्रिपाठी,सह संयोजक सतीश चंद्र,आशुतोष यादव,धर्म पांडेय ,आलोक यादव, रामनिवास कठेरिया,कमलेश यादव,शिखा शुक्ला,अरुणा त्रिपाठी,अश्विनि,नारायणदत्त सहित अनेको शिक्षक साथी मौजूद रहे।और प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारिणी के संरक्षक सुबोध कुमार बौद्ध और विश्वनाथ सिंह( वी एन सर ) भी उपस्थित रहे।