समस्या निस्तारित न होने पर आन्दोलन पर मजबूर होगें शिक्षक
दिबियापुर। सोमवार शाम स्थानीय ब्लाक संसाधन केन्द्र पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले भाग्यनगर ब्लाक के प्राथमिक शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । संगठन के ब्लाक अध्यक्ष कमलेश चतुर्वेदी एवं ब्लाक महामंत्री बुद्धिपाल सिंह यादव की अगुवाई में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने कहा कि उनकी मांगों को जल्द निस्तारित नहीं किया गया तो संगठन शिक्षा निदेशालय लखनऊ के अलावा बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की है। खण्ड शिक्षा अधिकारी दाताराम की अनुपस्थित में शिक्षकों ने एआरपी आलोक मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
यह भी देखें : योगी ने दिये प्रभावितों को 04-04 लाख की सहायता देने ने निर्देश
इससे पूर्व शिक्षकों ने बैठक कर कहा कि विद्यालयों में उपलब्ध कराये गये टेबलेट से अध्यन्नरत छात्रों की उपस्थित और मध्याहन भोजन की सूचना मांगने का दबाव है जबकि इसके लिये अभी तक सरकारी सिम मुहैया नहीं करायी गयी । अधिकारी व्यक्तिगत सिम खरीदने का दबाव बना रहे जबकि यह नियमानुकूल नहीं है। पदाधिकारियों ने कहा कि बीती 30 अक्टूवर तथा नौ नवम्बर को प्रांतीय पदाधिकरियों द्वारा इस सम्बध में मांगपत्र सौंपते हुये समस्या निस्तारण को कहा गया था लेकिन आश्वासन के बाबजूद आजतक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो सकी।
यह भी देखें : प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को एनटीपीसी की 30 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं राष्ट्र को करेंगे समर्पित
इसके अलावा शिक्षकों ने राज्य कर्मियों की भॉति एक कलेण्डर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश देने, माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश घोषित करने के साथ अर्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किये जाने की भी मांग की है। ज्ञापन देते समय करीब एक सैकड़ा प्राथमिक शिक्षक एवं संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर अखिलेश चन्द्र, सुनील कुमार , अनिल कुमार, भावना पोरवाल, नन्दनी यादव, प्रमोद कुमार , करुणा यादव , ज्योति यादव , प्रदीप भदौरिया, दीपक शाक्य, भारती, कीर्ति, मायादेवी, आरती गुप्ता , अंशिका यादव, मृदुला शुक्ला, रिचा विश्नोई , डा० ललित कुमार तिवारी ,मु० नफीस सिद्दीकी, नरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं धर्म सिंह तोमर आदि शिक्षक – शिक्षकायें मौजूद रहे ।