राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मंडलीय बैठक
औरैया। औरैया शहर के आर्य समाज मंदिर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मंडलीय बैठक हुई।कार्यक्रम में आरएसएस जिला प्रचारक दीपक बतौर मुख्य अतिथि रहे । अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम शुक्ल ने की।जिला प्रचारक दीपक ने शिक्षकों की समस्याओं को हल करवाने का आश्वासन दिया।श्रीराम शुक्ल ने शिक्षकों से अपील की कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जुड़ें।प्रदेश मंत्री जितेंद्र त्रिपाठी ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया।मंडलीय अध्यक्ष प्रताप कटियार ने सभी जनपदों को अति शीघ्र सदस्यता पूर्ण करने को कहा।
प्रशांत अवस्थी के संचालन में हुए कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्रीओम चतुर्वेदी,महामंत्री मुकेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष पंकज तिवारी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह चौहान,इटावा से संजय त्रिपाठी, बलदेव सिंह,कानपुर देहात जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी,जिला महामंत्री शैलेन्द्र तिवारी,नवनीत आदि लगभग आधा सैकड़ा शिक्षक उपस्थित रहे। इसके अलावा गौरव सक्सेना,दिनेश ,शशांक,कुमार मंगलम,संजय यादव आदि रहे।