Site icon Tejas khabar

फतेहपुर में यौन शोषण करने वाला अध्यापक गिरफ्तार

फतेहपुर में यौन शोषण करने वाला अध्यापक गिरफ्तार

फतेहपुर में यौन शोषण करने वाला अध्यापक गिरफ्तार

फतेहपुर । उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के गाजीपुर क्षेत्र में पुलिस ने छात्रा का यौन शोषण करने वाले अध्यापक को बुधवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी बालिका कस्बे के एक इंटर कालेज में 10वी की छात्रा है। मोहनपुर गांव का पंकज सिंह वहीं शिक्षक था और एक कोचिंग भी चलता था, यह लगातार छात्रा का यौन शोषण करता था।

यह भी देखें : दो ट्रकों की भिडंत में एक की मौत दो घायल, लगा जाम

छात्रा के विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। भुक्तभोगिनी के पिता ने गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। छात्रा दलित समुदाय से आती है। पुलिस ने एससी/एसटी और पाक्सो एक्ट की संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आज अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version