Site icon Tejas khabar

हमीरपुर में सेल्फी लेने के आरोप में शिक्षक निलंबित

हमीरपुर में सेल्फी लेने के आरोप में शिक्षक निलंबित

हमीरपुर में सेल्फी लेने के आरोप में शिक्षक निलंबित

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदेय स्थल पर मतदाताओं के साथ सेल्फी लेने पर मतदान अधिकारी के तौर पर तैनात शिक्षक को मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि मुस्करा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय उमरी के सहायक अध्यापक आशीष कुमार आर्या की डियूटी स्थानीय श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज हमीरपुर में मतदान अधिकारी प्रथम में लगायी गयी थी।

यह भी देखें : उन्नाव में विवाहिता ने बच्चों को जहर देकर की आत्महत्या

शिक्षक ने मतदाताओं के साथ सेल्फी लेना शुरु कर दिया है जो कर्मचारी एक्ट के खिलाफ है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गया जिससे प्रशासन हरकत में आ गया। और बीएसए आलोक कुमार ने निलंबन की कार्यवाही कर उसे ब्लाक संसाधन केंद्र मुस्करा में सम्बद्ध कर दिया गया है।बीएसए ने जांच खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार निगम को सौप दी है।

Exit mobile version