Teacher leader said that copies should be given for checking in the house

औरैया

शिक्षक नेता बोले घर में जांचने के लिए दी जाएं कापियां …

By

May 13, 2020

PHOTO BY, TEJAS KHABR

औरैया में 30 प्रतिशत अध्यापकों की उपस्थिति के साथ पुनः शुरू हुआ मूल्यांकन

औरैया: जिले में शिक्षक संघ के सविनय अवज्ञा आन्दोलन की तर्ज पर मूल्यांकन कार्य के विरोध के चलते मंगलवार को पुनः शुरू हुए मूल्यांकन कार्य में मात्र 30 प्रतिशत ही अध्यापक ही शामिल हुए, इस दौरान तीनों केन्द्रों पर मूल्यांकन हेतु 10,653 उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन हुआ।मूल्यांकन केन्द्रों के उपनियंत्रकों के माध्यम से मंगलवार को प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार सुबह सभी केन्द्रों पर शिक्षकों को थर्मल स्क्रनीनिंग जांच के बाद प्रवेश दिया गया इस दौरान आवंटित कापियों के मूल्यांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन व मास्क लगाये रखने पर विशेष जोर दिया गया। मंगलवार को पुनः शुरू हुये मूल्यांकन कार्य के पहले दिन औरैया के भारतीय विद्यालय इंटर कालेज में 383 शिक्षकों के सापेक्ष 152, गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना में 355 शिक्षकों के सापेक्ष 78 जबकि जिला पंचायत विद्यालय मुरादगंज में 232 शिक्षकों के सापेक्ष 69 अध्यापक उपस्थित रहे। जिन्हें क्रमश: 5378, 2582 एव 2693 कापियां मूल्यांकन हेतु आवंटित की गयीं।

यह भी देखें…नहीं रहे शोभन सरकार शोक में डूबे भक्त..

शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि हमारे संगठन की मांग है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुये शिक्षकों को घरों में कापियां जांचने के लिए दी जाये जिससे उनकी स्वास्थ्य रक्षा भी हो सके। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक यातायात, रेड़जोन में फंसे होने या बीमारी के डर से मूल्यांकन कार्य में नहीं जा पा रहा है यदि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होती है तो संगठन उनके साथ खड़ा है, और उनकी हर लड़ाई लड़ेगा…