सहायल । कु उमेन्द्र सिंह इंटर कॉलेज मुगरिहा सहायल में शिक्षक नेता स्व उमेन्द्र सिंह सेंगर की 12 पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जनता महाविद्यालय अजीतमल से छात्र राजनीति प्रारम्भ करने वाले उमेन्द्र सिंह वँहा छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे।अध्ययन पूरा करने के बाद जब शिक्षक के रूप में नौकरी में आये तो शिक्षकों की समस्याओ को लेकर संघर्ष करने लगे।शिक्षक संघ में कई पदों पर कार्य करने के बाद अपनी लगन और संघर्ष शैली के कारण सबसे कम उम्र के जिलाध्यक्ष भी बने।
यह भी देखें : औरैया में नियंत्रित कार की टक्कर से बहन के घर से सावनी देकर लौट रहे युवक की मौत
अपनी बेबाक शैली और अनवरत संघर्ष के कारण बहुत ही जल्द लोकप्रियता के चरम पर पहुंच गये।उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छोटे भाई जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष नितेन्द्र सिंह गौरव ने कहा कि अच्छे लोगों की ईश्वर को भी जरूरत होती है।बड़े भाई उमेन्द्र सिंह सेंगर जनपद में शिक्षकों की आवाज बन गए थे।ईश्वर ने आज ही के दिन 2009 में उन्हें हमसे छीन लिया किन्तु आज भी हज़ारो शिक्षकों के दिलो में वह जिंदा है। स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज सहायल के प्रधानाचार्य सत्य नारायण तिवारी ने कहा ऐसे लोग कभी कभी ही आते है,उनके संघर्ष ने उनको बहुत जल्द जनपद का शिक्षक मसीहा बना दिया था।
यह भी देखें : स्कूल गये छात्र का नही लगा सुराग गुमशुदगी दर्ज
आज उनकी कमी शिक्षकों को बहुत महसूस होती है।इस अवसर पर जय प्रताप सिंह,शैलेन्द्र कुमार,प्रदीप यादव,उपेंद्र कुमार सिंह,भानु प्रताप सिंह,आकाश तोमर,संदीप श्रीवास्तव, श्री नारायण चतुर्वेदी, रघुवीर कुमार,सुदीप चौहान,महेश सिंह यादव,हिमांशु भदौरिया, विवेक चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।