Tejas khabar

शिक्षक ही है समाज का सबसे बड़ा प्रहरी – डॉ.आनन्द

शिक्षक ही है समाज का सबसे बड़ा प्रहरी - डॉ.आनन्द
शिक्षक ही है समाज का सबसे बड़ा प्रहरी – डॉ.आनन्द

इटावा। शिक्षक ही समाज का सबसे बड़ा प्रहरी होता है। दुनिया में जब भी बुराइयों के अंधकार छाया है तब तब शिक्षक ने प्रकाश पूंज बनकर समाज को प्रकाशित किया है। यह बात संत विवेकानंद में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान सीबीएसई सिटी कॉर्डिनेटर डॉ. आनंद ने
देश के दूसरे राष्ट्रपति व महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उन्हें नमन करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए व्यक्त की।

यह भी देखें : इटावा में साइबर टीम ने बैंक ठगी करके निकाले गए 90,000 वापस कराए

श्री आंनद ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षक अपने-अपने कार्य का ईमानदारी के साथ कर रहे है। क्योंकि इस समय पूरा देश जहाँ कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। वही हमारे शिक्षक देश का भविष्य बचाने के लिए निस्वार्थ ऑनलाइन एजुकेशन के जरिये माध्यम से अपना पूर्ण योगदान देकर एक योद्धा की तरह लगे हुए है। जिससे सिद्ध हो गया है कि शिक्षक हर काल हर परिस्थितियों को तरास सकता है। उन्होंने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें आगे भी यूं ही अथक परिश्रम करते हुए समाज एवं अपने छात्र-छात्राओं के लिए सच्चे मन से प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर अरुण त्रिपाठी, अमृत सिंह, सलीम खान आदि शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी देखें : नहर में एक ही परिवार की तीन किशोरी डूबी, मचा कोहराम

Exit mobile version