तेजस ख़बर

यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षिका दीप्ति द्विवेदी ने किया सहार क्षेत्र का नाम रोशन

यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षिका दीप्ति द्विवेदी ने किया सहार क्षेत्र का नाम रोशन

यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षिका दीप्ति द्विवेदी ने किया सहार क्षेत्र का नाम रोशन

औरैया । विकास खंड सहार की ग्राम पंचायत पुरवा दानशाह निवासी दीप्ती द्विवेदी पत्नी धनंजय द्विवेदी ने यूजीसी नेट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। दीप्ती द्विवेदी ने वर्ष 2015 में कन्नौज जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षिका ज्वाइन किया।उसके पश्चात जनपद औरैया में स्थानांतरण हुआ।सहायक शिक्षिका पद पर शिक्षण कार्य करते हुए इन्होंने अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखी। परीक्षा के परिणाम में दीप्ती ने अत्यंत उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।वर्तमान में औरैया जनपद के ब्लॉक सहार में उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलकपुर में कार्यरत हैं।

यह भी देखें : अगले पांच दिनों में कोहरे के आगोश में रहेगा उत्तर भारत,लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं

जिससे समस्त ब्लॉक सहार के शिक्षकों सहित कस्बा वासियों ने उनके विद्यालय व आवास पहुँच कर बधाई दी।अपनी सफलता का श्रेय इन्होंने अपने माता-पिता,गुरुजनों व अपने पति धनंजय द्विवेदी को दिया है। उनका मानना है कि अगर परिवार साथ खड़ा है तो विद्यार्थी पूरे हौसले के साथ आगे बढ़ता है और निश्चित ही लक्ष्य प्राप्त करता है।नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उनका लक्ष्य सिविल सेवा में जाने का है।आगामी विद्यार्थी जो यूजीसी नेट की परीक्षा की तैयारी करते हैं उनके लिए दीप्ती की सलाह है कि पेपर 1 के प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान दें, विषय के पेपर में भी अच्छी पकड़ बना कर रखें। जो निरंतर प्रयासरत है उसे आज नही तो कल सफलता मिलना निश्चित है।सहार क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में प्रवक्ता रहे रामानंद द्ववेदी की पुत्रवधू दीप्ति है।

Exit mobile version