Tejas khabar

अदब और एतराम के साथ इमाम चौक पहुंचे तजिए ,चौक पर दिलाई गई नियाज फातिया , करोना प्रोटोकाल का हुआ पालन

अदब और एतराम के साथ इमाम चौक  पहुंचे तजिए ,चौक पर दिलाई गई  नियाज फातिया , करोना प्रोटोकाल का हुआ पालन
अदब और एतराम के साथ इमाम चौक पहुंचे तजिए ,चौक पर दिलाई गई नियाज फातिया , करोना प्रोटोकाल का हुआ पालन

औरैया। हजरत इमाम हुसैन की शहादत में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने या हुसैन या हुसैन कर याद किया। वही ताजिए को अपने-अपने इमाम चौक पर रखकर नियाज फातिया दिलाई गई । वही कोई खास चहल पहल देखने को नहीं मिली।

यह भी देखें : औरैया में परिषदीय शिक्षक ने फांसी लगा की आत्महत्या

जहां ताजियों में हजारों की भीड़ हुआ करती थी वहां इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे थे। इस संबंध में शाहरुख से बात की तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए नियमों का हम लोग पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। और अपने इमाम चौक पर रखकर ताजिया यहीं पर हम लोग फतिया नियाज दिला रहे हैं।

Exit mobile version