Site icon Tejas khabar

टाटा पावर-डीडीएल का ब्लॉकनॉट्स के साथ समझौता

टाटा पावर-डीडीएल का ब्लॉकनॉट्स के साथ समझौता

नयी दिल्ली। टाटा पावर-दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड(डीडीएल) ने बिजली वितरण क्षेत्र में योग्य और प्रशिक्षित मानवबल तैयार करने की अपने दृष्टिकोण के अनुरूप ब्लॉकनॉट्स के साथ समझौता किया है। टाटा पावर-डीडीएल के सूत्रों ने बताया कि ब्लॉकनॉट्स के साथ यह साझेदारी बिजली वितरण कर्मियों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करेगी तथा दोनों क्षेत्रों की विशेषज्ञता और संसाधनों के जरिए भारत और अन्य देशों में सुधारों की जरुरत को पूरा करेगी। एमओयू पर टाटा पावर-डीडीएल के मानव संसाधन प्रमुख प्रवीण अग्रवाल और ब्लॉकनॉट्स के अध्यक्ष तमीम हसन ने हस्ताक्षर किये हैं।

यह भी देखें : कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए तारीख का एलान

इस मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा , “ पूरे विश्व में तकनीकी परिदृश्य तेजी से बदल रहे हैं। विभिन्न स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकियों को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने के बाद टाटा पावर-डीडीएल का ब्लॉकनॉट्स के साथ साझेदारी अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में बिजली क्षेत्र के पेशेवरों को प्रासंगिक प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में एक और कदम है। साझेदारी के तहत टाटा पावर-डीडीएल वितरण क्षेत्र में अपने लंबे अनुभव के आधार पर सह-निर्माण, विकास और विशेष पाठ्यक्रम प्रदान करने में मदद करेगा और ब्लॉकनॉट्स प्रौद्योगिकी भागीदार के रूप में कार्य करेगा।

यह भी देखें : आखिरी ओवर में 15 रन भी चाहिये होते तो मैं कर सकता था : पांड्या, मोदी जी ने एशिया कप में जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई

Exit mobile version