Home » टाटा मोटर्स ने एक साथ 21 नए कॉमर्शियल वाहन किए लॉन्च

टाटा मोटर्स ने एक साथ 21 नए कॉमर्शियल वाहन किए लॉन्च

by
टाटा मोटर्स ने एक साथ 21 नए कॉमर्शियल वाहन किए लॉन्च
टाटा मोटर्स ने एक साथ 21 नए कॉमर्शियल वाहन किए लॉन्च

नई दिल्ली । सबसे बड़े कॉमर्शियल वाहनों के निर्माता टाटा मोटर्स ने आज 21 नए कॉमर्शियल वाहन लांच करने की घोषणा की।
कंपनी ने कहा कि इसे सभी श्रेणियों और सभी तरह सामान ले जाने तथा यात्रियों के लिए सुविधाजनक ट्रांसपोर्ट की उभरती जरूरत को पूरा करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। ये अत्यािधुनिक वाहन टाटा मोटर्स के अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल के लिए स्थापित “पावर ऑफ 6” लाभ प्रस्ताव को फिर से स्थापित करते हैं।

यह भी देखें : दो नए अवतार में आई बजाज की पल्सर

कंपनी के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने 21 वाहनों को लॉन्च करते हुए कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था को ताकत देने के लिए आधारभूत विकास के इंजन, उपभोक्ता खपत और ई-कॉमर्स को लगातार प्रयोग के लिए निरंतर ट्रांसपोर्टेशन सपोर्ट मुहैया कराते है। कॉमर्शियल वाहनों में लीडर होने के चलते वह भविष्य के लिए स्मार्ट और फ्यूचर रेडी वाहन लॉन्च कर ग्राहकों को उनके खर्च किए गए पैसे की सर्वश्रेष्ठ कीमत अदा करने का ऑफर देते हैं। आधुनिक फीचर्स से लैस 21 वाहनों को भारतीय अर्थव्यवस्था की उभरती हुई जरूरतों और प्रभावी ट्रांसपोर्ट की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के मकसद से डिजाइन किया गया है।

यह भी देखें : 9713 करोड़ दानकर अजीम प्रेमजी लगातार दूसरे वर्ष सबसे बड़े दानदाता बने

अलग-अलग कार्यों के साथ किसी खास काम के लिए इस्तेमाल किए जाने इन वाहनों के हर पहलू को खास उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। इसमें आधुनिक तकनीक और बेहतरीन ढंग से सुधारे गए पावर ट्रेन के साथ यूजर की सुविधा और आराम का खासतौर पर ध्यान रखा गया है। हमारे वाहन कम खर्च के साथ ज्यादा मुनाफा और राजस्व कमाने के लिए वाहन के ज्यादा से ज्यादा प्रयोग की उपभोक्ता की जरूरत को पूरा करने के लिए आदर्श वाहन हैं।”

यह भी देखें : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दावा, भाजपा का दबदबा दशकों तक बना रहेगा देश में

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News