Tejas khabar

कानपुर देहात में टास्क फोर्स करेगी प्लास्टिक के प्रदूषण को कम

कानपुर देहात में टास्क फोर्स करेगी प्लास्टिक के प्रदूषण को कम
कानपुर देहात में टास्क फोर्स करेगी प्लास्टिक के प्रदूषण को कम

कानपुर देहात । कानपुर देहात जिला प्रशासन ने प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को कम करने और इसके उन्मूलन व रोकथाम के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है।

यह भी देखें : विजयी दशमी के महापर्व की भव्य तैयारियां

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टास्क फोर्स का गठन करते हुए अधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल समाप्त करने के कड़े निर्देश दिए हैं। टास्क फोर्स में शामिल किए गए अधिकारियों को निर्देश करते हुए उन्होने कहा कि प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 का प्रभावी ढंग से जिले में अनुपालन कराया जाएं तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रभाव को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने संबंधी कार्रवाई की जाए।

कानपुर देहात में बनाई गई जिला स्तरीय टास्क फोर्स में नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व क्षेत्रिय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शामिल किया गया है।यह टास्क फोर्स प्लास्टिक कचरे के अलग अलग संग्रहण, भंडारण, परिवहन, प्रसंस्करण व निपटान कार्य को पूरा करेगी।जिससे कि इससे फैलने वाले प्रदूषण को रोका जा सके।

यह भी देखें : किसानों के साथ हुआ धोखा – अखिलेश यादव

जिले में आम लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल के प्रति जागरुक करने के लिए जिले भर में अभियान चलाया जाएगा। इसमें स्कूल कालेज में शिविर लगाकर विद्यार्थियों को जागरुक किया जाएगा,जिससे वह अपने पास पड़ोस में भी लोगों को जागरुक करें। इसके साथ इसमें सामाजिक संगठन, क्लब, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस, यूथ क्लब को जोड़कर विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे और जन आंदोलन चलाकर प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम के लिए लोगों को साथ जोड़ते हुए अभियान चलाया जाएगा इस के साथ नगर निकायों द्वारा झोले का वितरण लोगों को किया जाए तथा लोगों को जागरूक किया जाए।

यह भी देखें : कल कानपुर देहात पहुचेंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव,

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है।टास्क फोर्स को निर्देशित किया गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल समाप्त करने व रोकथाम के लिए व्यापक रूप से अभियान चलाया जाएगा और आम लोगों को जागरूक किया जाए।

Exit mobile version