Home » टप्पेवाजो ने महिला से वाला व नगदी ठगी

टप्पेवाजो ने महिला से वाला व नगदी ठगी

by
टप्पेवाजो ने महिला से वाला व नगदी ठगी

शहर के व्यस्ततम भीड़भाड़ वाले इलाका संजय गेट के समीप घटना को दिया अंजाम

औरैया। शहर के संजय गेट के व्यस्ततम भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में शनिवार की दोपहर दो टप्पेवाजो ने शहर की कांशी राम कॉलोनी निवासी एक महिला को सब्जबाग दिखाकर उसके वाला व नगदी ठगी कर ली, और मौके से रफूचक्कर हो गये। पीडित ने इस आशय की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। कानपुर रोड स्थित गौरैया तालाब के पास स्थित कांशीराम कालोनी निवासी पीडि़ता पार्वती पत्नी पन्ना लाल ने पुलिस को बताया कि सुबह लगभग साढ़े 11 बजे वह संजय गेट के पास पहुंची ही थी।

यह भी देखें : झांसी में शुरू हुई खेत तालाब योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

कि तभी वहां मौजूद दो ठगों ने उसे रोक लिया और उससे आंख में दिक्कत होने की बात कहकर डॉक्टर की दुकान का पता पूछने लगे। इस पर जब उसने जानकारी होने से इंकार किया तो ठगों ने उससे इधर-उधर की बातें करके अपने जाल में फसा लिया। साथ ही उसके हाथ में मौजूद झोला, पर्स व कान के बाले उतरवाकर वहीं रखवा लिए और महिला को दस कदम पीछे जाने को कहा। पीडि़ता ने बताया कि जब वह ठगों की बात में आकर दस कदम पीछे गई। इसी बीच दोनों ठग वहां से उसका झोला, मोबाइल व सोने के कान के बाले लेकर रफूचक्कर हो गए।

यह भी देखें : कानपुर-इटावा हाईवे पर पलटी शताब्दी ट्रेवल्स की स्लीपर बस, आठ घायल

पीडि़ता ने कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है। पीडि़ता ने बताया कि ठग उसके पर्स में रखे 2500 रुपए भी ले गये हैं।अहम बात यह है कि पुलिस की सक्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना स्थल से महज चंद कदम पर पुलिस की पिकेट मौजूद रहती है। वहीं लगभग 50 कदम पर निझाई चौकी भी है। इसके बाद भी ठग बिना किसी भय के घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। इस संबंध में कोतवाल पंकज मिश्रा ने बताया कि वह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News