जेवरात सफाई करने के बहाने घर में आकर की टप्पेबाजी
औरैया | बेला थाने में याकूबपुर कस्बा के अंतर्गत एक घर में ग्रहणी से टप्पेबाजो ने की टप्पेबाजी लाखों के जेवर किए पार पीड़ित ग्रहणी के पति ने पुलिस चौकी में तहरीर देते हुए पुलिस को पीडित तौफीक मोहम्मद पुत्र शकूर निवासी याकूबपुर ने बताया की मंगलवार को सुबह लगभग 12 बजे दो अज्ञात टप्पेबाजो उनके घर आकर उनकी पत्नी रुबीना बेगम से जेवरात सफाई करने के बहाने टप्पेवाजो ने जेवरात पार कर दिए |
यह भी देखें : बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गये 39 हजार रुपये मिले वापस
पीड़ित ने तहरीर देते हुए बताया कि टप्पेवाजो एक 10 ग्राम की सोने की चैन एक सोने की अंगूठी 1 जोड़ी कान के बाला ले गए पीड़ित ने पुलिस चौकी याकूबपुर में तहरीर देते हुए मामले पर उचित कार्रवाई की मांग की है चौकी पुलिस ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।