Home » टप्पेबाजों ने युवक को चाँदी की बताकर लोहे की पायल थमाई

टप्पेबाजों ने युवक को चाँदी की बताकर लोहे की पायल थमाई

by
टप्पेबाजों ने युवक को चाँदी की बताकर लोहे की पायल थमाई

टप्पेबाजों ने युवक को चाँदी की बताकर लोहे की पायल थमाई

  • दुकान का सामान खरीदने आया था युवक

फफूंद। कस्बे में दुकान के लिए सौदा खरीदने आया एक युवक टप्पेबाजी का शिकार हो गया।टप्पेबाजों ने उसे चांदी की पायल बताकर लोहे की पायल थमा दी और भाग निकले।युवक ने टप्पेबाजों की काफी देर तलाश की थक हार कर युवक घर वापस लौट गया।टप्पेबाजी का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमे टप्पेबाजों का शिकार युवक पायलों को दिखाता हुआ आपबीती बता रहा है। थाना क्षेत्र के गांव केशमपुर निवासी अतर सिंह गांव में एक खोखा रखकर कोल्ड ड्रिंक बेचते हैं।

यह भी देखें : औरैया जनपद को मिल सकती है पुलिस लाइन ,4 नवीन थाने व चौकियां

शनिवार सुबह उंन्होने अपने भतीजे रजनेश को कोल्ड ड्रिंक लाने के लिए सोलह सौ रुपये देकर फफूंद भेजा।फफूंद पहुंचते ही रजनेश जब ऑटो से उतरने लगा तो ऑटो में बैठे दो युवक भी उतर आए और एक बैग में रखी तीन बड़ी पायल और उसकी खरीद का पक्का बिल जिसमें पायलों की कीमत बाइस हजार लिखी थी दिखाकर सस्ते में बेचने की कहा जिस पर रजनेश उनके झांसे में आ गया और सौदा के रखे सोलह सौ रुपये टप्पेबाजों को दे दिए पैसे पाते ही टप्पेबाज उसे पायलें थमाकर खिसक लिये।

यह भी देखें : 500 ग्राम चरस के साथ सभासद गिरफ्तार

रजनेश ने उन पायलों को एक सुनार को दिखाया तो वो पायलें लोहे की निकली यह जानकर रजनेश परेशान होकर टप्पेबाजों की तलाश करता रहा लेकिन वह भाग निकले थे।जब तक उसके परिजन भी आ गए और समझा बुझाकर उसे घर ले गए।दोपहर शोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हो गया जिसमें रजनेश पायलें दिखाते हुए आपबीती बता रहा है।वायरल वीडियो को लेकर थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है पता करवाते हैं।

यह भी देखें : खेतो में बारिश का पानी भरने से बाजरा की सैकड़ों एकड़ फसल डूबी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News