Tappabees withdraw 75 thousand rupees by changing the atom of migrant laborer

औरैया

प्रवासी मजदूर का एटीम बदलकर टप्पेबाजों ने निकाले 75 हजार रुपये

By

June 29, 2020

औरैया में आज एक प्रवासी मजदूर के साथ टप्पेबाजों ने एटीम को बदल कर 75 हजार रुपये का फ्राड कर दिया इस घटना को टप्पेबाजों ने उस वक़्त अंजाम दिया ,जब वह अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई औरैया के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से निकालने के लिए गया हुआ था,लेकिन पहले से घात लगाए टप्पेबाजों ने एटीम में घुसकर प्रवासी मजदूर को गुमराह कर उसका एटीम बदल लिया।

प्रवासी मजदूर को यह जानकारी तब मिली जब उसके मोबाइल में निकासी के तीन मैसेज आये।इस घटना की जानकारी उसने तुरंत औरैया कोतवाली में जाकर दी। पीड़ित की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरूकर दी है।लेकिन अभी तक उन टप्पेबाजों का कोई सुराग नही लग सका।

यह भी देखें…बढ़ाई जाए पुलिस गश्त वारंटियों को दबोचें

आपको बता दे कि कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील के डबरा गांव के रहने वाले यशबन्त सिंह कोरोना महामारी के चलते नागपुर से अपने घर आये थे।यशवंत ने मेहनत मजदूरी कर अपने बैंक एकाउंट में जीविका के लिए कुछ धन एकत्रित किया था।जब परदेश में काम बन्द हो गया तो वह अपने गाँव वापस आ गए।गांव में घर बनवाने का सामान लेने के लिये वह औरैया आये थे और रुपये निकालने एटीम पर पहुँच गए जहाँ पर आज उनके साथ यह घटना घट गई।

यह भी देखें…अजीतमल में हुए सड़क हादसे में एक और महिला की मौत