Site icon Tejas khabar

झांसी-कानपुर हाईवे पर पलटा पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर

झांसी-कानपुर हाईवे पर पलटा पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर

झांसी-कानपुर हाईवे पर पलटा पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर

झांसी। झांसी-कानपुर हाईवे पर बड़ागांव थानाक्षेत्र में पारीछा थर्मल पावर प्लांट के पास रविवार को पेट्रोल और डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। राजमार्ग पर हुए इस भीषण हादसे के बाद अफरा तफरी मच गयी। तेल और डीजल भी राजमार्ग पर फैल गया। घटना की जानकारी आनन फानन में पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और पुलिस ने राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर तुरंत रोक लगायी।

यह भी देखें : बड़ी बहन की शादी में नाबालिग बहन से बलात्कार

दुर्घटनाग्रस्त हुआ टैंकर भारत पेट्रोलियम का था। घटना की जानकारी कंपनी के अधिकारियों को भी दी गयी और कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गये। राजमार्ग पर आवागमन रोक कर टैंकर को उठाने के प्रयास शुरू किये गये। इस बीच किसी भी तरह की अप्रत्याशित स्थिति से बचने के लिए दमकमकर्मियों ने एहतियात के तौर पर सड़क पर फैले तेल पर भारी मात्रा में फोम का छिडकाव किया। बताया जा रहा है कि टैंकर में दो भागों में पेट्रोल और डीजल भरकर मोंठ की ओर ले जाया जा रहा था। टैंकर जब ओवरब्रिज पर पहुंचा तो उसके पीछे के दोनों टायर अचानक फट गये और टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Exit mobile version